[ad_1]
Rajasthan State Talent Search Examination 2020 STSE Online form Class 10th and 12th Students and Exam date 20 December 2020. राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. STSE 2020 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 नवंबर 2020 रहेगी. जबकि विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर 2020 रहेगी. आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी तथा परीक्षा शुल्क का बैंक चालान एवं परीक्षार्थी की सूची भिजवाने की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2020 रहेगी. कक्षा 10 और कक्षा 12 में अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों हेतु राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2020 का आयोजन 20 दिसंबर 2020 को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है
Rajasthan State Talent Search Examination 2020 STSE के लिए कौन आवेदन कर सकता है
इस साल कक्षा 10 और कक्षा 12 में अध्ययनरत विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन उनके कक्षा 9 और कक्षा 11 में न्यूनतम 50% अंक होने अनिवार्य है.
Rajasthan State Talent Search Examination 2020 Application Fee
सामान्य विद्यार्थी के लिए परीक्षा शुल्क ₹250 और अन्य आरक्षित वर्गों के लिए ₹125 रहेंगे. सामान्य विद्यार्थी के लिए विलंब शुल्क सहित परीक्षा शुल्क 300 रुपए और अन्य के लिए 165 रुपए रहेंगे. परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विद्यालय द्वारा अग्रेषण शुल्क 20 रुपए प्रति परीक्षार्थी अलग से लिया जाएगा.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल होने के लिए यहां क्लिक करें : Click Here
Rajasthan State Talent Search Examination 2020 में छात्रवृत्ति कितनी मिलेगी
- इस परीक्षा में राजस्थान सरकार के सरकारी विद्यालयों और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मॉडल स्कूल सहित माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षा के विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग में न्यूनतम 80% प्राप्तांक वाले प्रथम 50-50 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा कक्षा 11 और 12 हेतु 1250 रुपए प्रतिमाह तथा स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की शिक्षा प्राप्त करने तक 2000 रुपए प्रतिमाह छात्रवृत्ति देय होगी. जिन परीक्षार्थियों का चयन छात्रवृत्ति हेतु उपरोक्त परीक्षा की कक्षा 10 स्तर पर हो जाएगा. उन्हें वापस कक्षा 12 के स्तर की उक्त परीक्षा में प्रविष्ट होने की आवश्यकता नहीं होगी. उन्हें स्नातकोत्तर तक नियमित अध्ययन करने पर ही छात्रवृत्ति मिलेगी. यदि चयनित विद्यार्थी पूर्व में अन्य कोई छात्रवृत्ति प्राप्त कर रहा है तो वह केवल एक ही छात्रवृत्ति के लिए पात्र होगा.
- उक्त परीक्षा में कक्षा 10 और कक्षा 12 ( विज्ञान, वाणिज्य और कला वर्ग) के राज्य स्तर पर योग्यता सूची में पृथक-पृथक प्रथम 20-20 चयनित विद्यार्थियों में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एकमुश्त राशि ₹4000 तथा शेष 19 विद्यार्थियों को एकमुश्त राशि ₹2000 प्रोत्साहन स्वरूप देय होगी.
- जिन परीक्षार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. उनको स्कॉलर सर्टिफिकेट तथा जिन परीक्षार्थियों ने 80% से अधिक एवं 90% तक अंक प्राप्त किए हैं उन परीक्षार्थियों को विशेष योग्यता प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.
- केवल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान से संबंधता प्राप्त राज्य की है एवं गैर राजकीय विद्यालयों के कक्षा दसवीं तथा कक्षा बारहवीं के प्रत्येक वर्ग में राज्य स्तरीय योग्यता सूची में प्रथम 20-20 चयनित विद्यार्थियों में से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को एकमुश्त राशि 4000 रुपए तथा शेष 19 विद्यार्थियों को एकमुश्त 2000 रुपए प्रोत्साहन राशि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा देय होगी.
Rajasthan State Talent Search Examination 2020 में सिलेबस और पाठ्यक्रम
राजस्थान राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2020 परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा कक्षा 9 और 11 के लिए सत्र 2019-20 का और कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए वर्तमान में संचालित संशोधित पाठ्यक्रम 2020-21 का होगा. कक्षा 10 और कक्षा 12 के विद्यार्थियों की उक्त परीक्षा अलग-अलग ली जाएगी. यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं रखा गया है.
कक्षा 10 एवं कक्षा 12 ( विज्ञान, वाणिज्य एवं कला वर्ग) हेतु यह परीक्षा एक ही दिन में निरंतर तीन सत्रों में ली जाएगी. तथा परीक्षार्थी के लिए प्रत्येक सत्र पश्चात 15 मिनट का अंतराल रहेगा. परीक्षा के लिए आप नीचे दिए गए ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
Rajasthan State Talent Search Examination 2020 ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की जिम्मेदारी संबंधित विद्यालय प्रधान की होगी. सभी विद्यालयों को बोर्ड द्वारा वर्ष 2020 हेतु आवंटित Login ID और पासवर्ड के आधार पर ऑनलाइन आवेदन पत्र भरवाए जाने हैं. इसकी अधिक जानकारी के लिए राजस्थान बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट को विजिट करें.
Rajasthan State Talent Search Examination 2020-21 Important links
रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें : Click Here
Official Notification : Click Here
Official Website : Click Here
Post Views:
2
[ad_2]
Source link